1 / 3
2 / 3
3 / 3

नौतनवां:-छात्र-छात्राओं को आत्म निर्भर व स्वावलम्बी बनाने का कार्य गुरुजन ही करते है----गुड़डू खान

नौतनवां/महराजगंज।
सर्व शिक्षा अभियान के तहत आज नौतनवा स्थित प्राथमिक विद्यालय (द्वितीय) में आयोजित स्कूल ड्रेस व किताब वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने स्कूल मे अध्यनरत 99 छात्र- छात्राओं में दो-दो जोड़ी स्कूल ड्रेस व स्कूल किताब वितरित किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने बताया कि "छात्र अपने स्कूली जीवन मे जब पहला कदम रखता है उस समय वह दिशाहीन रहता है और उसका मस्तिष्क शिक्षा रूपी ज्ञान से कोसो दूर रहता है ऐसी स्थिति में छात्र-छात्राओं को आत्म निर्भर व स्वावलम्बी बनाने का कार्य गुरुजन ही करते है।
इस अवसर पर शाहनवाज खान,रोहित चौहान,मो0 शकील,विशाल जायसवाल,किसमती देवी,प्रमोद पाठक,शिवशंकर मद्धेशिया,राम सुमेर यादव,राहिल अख्तर, प्रिया गुप्ता,राना तबस्सुम,सुप्रिया श्रीवास्तव, शाबानाबानो आदि लोग उपस्थित रहे।

संवाददाता:अमजद
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

below title

Below Image

Ads Post 3

Below Post