नौतनवां:एडीजी दावा शेरपा नें पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक
नौतनवां/महराजगंज।नौतनवा पहुंचे गोरखपुर जोन के अपर महानिदेशक दावा शेरपा जहां उन्होंने नौतनवा थाना परिसर में नौतनवा और फरेंदा सर्किल के पुलिस अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की और कानून व्यवस्था को लेकर कड़े निर्देश दिए। पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि दशहरा व दीपावली पर्व के मद्देनजर सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरते। नेपाल पुलिस व प्रशासन से आपसी सामंजस्य बनाएं रखते हुए अराजक गतिविधियों पर रोक लगाए।एडीजी ने कहा कि सोनौली बार्डर पर वाहनों के जाम को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एसपी महराजगंज को निर्देशित किए गए हैं वह पूरे मामले की जांच कराकर उसका समाधान कराएंगे। सरहदी क्षेत्रों के संवेदनशील पगडंडी मार्गो पर कड़ी नजर रखी जाएगी।
बैठक में मुख्य रूप से महराजगंज पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार गुप्ता, क्षेत्राधिकारी नौतनवा अजय सिंह चौहान, क्षेत्राधिकारी फरेन्दा अशोक मिश्रा, थानाध्यक्ष परसामालिक मनीष कुमार सिंह, थानाध्यक्ष बरगदवा धनंजय सिंह, थानाध्यक्ष सोनौली आशुतोष सिंह,थानाध्यक्ष नौतनवा रामचंद्र राम आदि मौजूद रहे।
Leave Comments
Post a Comment