1 / 3
2 / 3
3 / 3

सोनौली:BREAKING NEWS दिल्ली में किसानों के ट्रैक्टर परेड की आड़ में अलगाववादी तत्व सक्रिय--सूरज गुप्ता


सोनौली/महराजगंज।दिल्ली में किसानों के विरोध प्रदर्शन को लेकर जहां देश भर से समर्थन मिल रहा था वहीं लालकिला पर प्रदर्शन के बाद किसान आंदोलन के विरोध में स्वर तेज होने लगे हैं।प्रदर्शकारियों के विरोध में एक के बाद एक संगठन इस घटना का विरोध करते हुए प्रदर्शन, मुकदमा समेत अन्य कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।

इसी कड़ी में प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना के मंडल उपाध्यक्ष सूरज गुप्ता ने 26जनवरी को हुए किसानों द्वारा उग्र आंदोलन को लेकर कहा कि किसान बिल सबके हित मे है, किसान बिल को लेकर एक तबका गंदी राजनीति कर रहा है, जिससे अब पर्दा उठ चुका है।

मण्डल उपाध्यक्ष सूरज गुप्ता ने कहा कि, दिल्ली की सड़कों पर अमानवीय हरकत बताता है कि यह किसान हित नही बल्कि किसानों की आड़ में देश को ज्वालामुखी में ढकेलने की एक नाकाम कोशिश है। यही नही इन लोगो द्वारा सरकार को बदनाम करने की एक साजिश के तहत दिल्ली काण्ड को अंजाम दिया गया है। मंडल उपाध्यक्ष ने पत्रकारों को बताया कि जब सरकार ने किसानों को ट्रैक्टर मार्च करने का इजाजत दिया तो क्या जरूरत थी तोड़फोड़ करने की, अन्नदाताओं की आड़ में दिल्ली के लालकिले को लाल क्यो किया गया। यह एक गहरी साजिश है, प्रशासन को दोषियों की पहचान कर कड़ी कार्यवाही किया जाना चाहिए।

संवाददाता:दिलशाद अली

Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

below title

Below Image

Ads Post 3

Below Post