नौतनवां: पोस्टमैन रामबृक्ष यादव व ध्रुव नारायण गौतम के सेवानिवृत्त होने पर डाकघर कार्यालय में बिदाई समारोह का आयोजन
नौतनवां/महराजगंज। एक समय था जब डाकघर के पोस्टमैन को डाकिया कहा जाता था ये इतना महत्वपूर्ण पद होता था कि फिल्मों में इनके ऊपर गाने तक बने और काफी लोकप्रिय भी हुए।इसी कड़ी में नौतनवा स्थित डाकघर में कार्यरत पोस्टमैन रामबृक्ष यादव व पुरैनिहा ब्रांच पोस्टमास्टर ध्रुव नारायण गौतम के आज सेवानिवृत्त होने पर डाकघर कार्यालय में बिदाई समारोह का आयोजन किया गया।
डाकघर में आयोजित विदाई समारोह के मुख्य अतिथि नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने दोनों सेवानिवृत्त कर्मियों का माल्यार्पण कर, अंगवस्त्र व दैनिक जीवन की जरूरत के सामान तथा धार्मिक पुस्तक गीता देकर बिदाई दी।कार्यक्रम का सफल संचालन सभासद वृजेश मणि त्रिपाठी ने किया।
डाक निरीक्षक आर0डी0 यादव ने ब्रांच की सुविधाओं को गिनाते हुए बताया कि "पहले के समय मे डाकिया से लगाव के कारण लोग अपनी गोपनीय चिट्ठियां डाकिया से ही पढ़ाते व लिखवाते थे इतना अपनत्व होता था दोनों लोगो मे।
पालिका अध्यक्ष ने बताया कि "डाकघर इतनी महत्वपूर्ण संस्था है कि लोगो का इससे सीधा लगाव बना रहता है आज जो कर्मी इस विभाग से सेवानिवृत्त हो रहे है वो अपने कार्यो से निवृत्त हो रहे है न कि अपने कर्तव्यों व दायित्वो से आपके अनुभव से प्रेरणा लेकर विभाग हमेसा लाभान्वित होता रहेगा।
इस अवसर पर डाकघर नौतनवा के पोस्टमास्टर अनुराग रंजन, सभासद शाहनवाज खान, बन्टी पाण्डेय, सोनौली पोस्टमास्टर भोला चौधरी,पोस्टमैन नंदराम, लिपिक अजीत, देवी शरण साहनी, जोगिंदर चौरसिया,धीरेन्द्र राव, डाक सर्वेक्षक सतीश यादव,पोस्टमैन पुरैनिहा दींनदयाल, ब्रांच पोस्टमास्टर खोरिया शाहनवाज,सेवानिवृत्त कर्मी जनार्दन,नन्दलाल आदि लोग उपस्थित रहकर बिदाई दिये।
संवाददाता:दिलशाद अली


Leave Comments
Post a Comment