नौतनवां:-आने वाले कुछ महीनों में कोई भी व्यक्ति टीकाकरण से वंचित नही रह पाएगा----- गुड्डू खान
आने वाले कुछ महीनों में कोई भी व्यक्ति टीकाकरण से वंचित नही रह पाएगा----- गुड्डू खान
नौतनवा/महराजगंज। नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान के प्रयास से नौतनवा नगर में वार्ड टू वार्ड चल रहे कोविड टीकाकरण अभियान के तहत आज वार्ड नं0 7 घनश्याम नगर, वार्ड नं0 8 मधुबन नगर व वार्ड नं0 9 उस्मान नगर में चल रहे कोविड टीकाकरण अभियान के द्वितीय चरण का शुभारम्भ पालिका अध्यक्ष ने रिबन काटकर किया।
पालिका अध्यक्ष ने बताया कि "टीकाकरण अभियान दिन- प्रतिदिन प्रगति पर अग्रसर है और लोगो का टीकाकरण सेन्टर तक पहुचना इस बात का द्योतक हैं कि आने वाले कुछ महीनों में ऐसा कोई व्यक्ति नही बचेगा जो टीकाकरण से वंचित हो।
इस अवसर पर वार्ड सभासद विनोद मौर्या (प्रति0), सुनील जायसवाल,गुलाम अशरफ प्रमोद पाठक,इसहाक अहमद, ए0एन0एम0 मीरा सिंह,आंगनबाड़ी कार्यकत्री कवलजीत कौर,सीता,आराधना भारती,मीना देबी,शशिकिरण जायसवाल, प्रज्ञा सिंह,नशरीन बानो,निकिता यादव के अलावा बड़ी संख्या में वार्डवासीयो ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिए।
संवाददाता:दिलशाद अली
Leave Comments
Post a Comment