1 / 3
2 / 3
3 / 3

सोनौली के रास्ते नेपाल पहुंचे 11 अफगानी नागरिक गिरफ्तार

सोनौली के रास्ते नेपाल पहुंचे 11 अफगानी नागरिक गिरफ्तार

महराजगंज। नकली आधार कार्ड से सोनौली के रास्ते नेपाल पहुंचे 11 अफगानी नागरिकों को नेपाल पुलिस ने छापा मारकर गिरफ्तार कर लिया । भारतीय सीमा सोनौली के रास्ते नेपाल पहुंचे 11 अफगानी नागरिकों को काठमांडू के सिनामंगल से गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से नकली भारतीय आधार कार्ड बरामद हुआ है।

नेपाली मीडिया के मुताबिक डीआईजी धीरज प्रताप सिंह नें बताया कि नेपाल पुलिस के केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीआईबी) ने सोमवार सुबह उन्हें सिनामंगल के एक घर से गिरफ्तार किया है गिरफ्तार किए गए छह लोगों के पास से भारत के नकली आधार कार्ड भी बरामद किए गए हैं ।गिरफ्तार किए गए अफगानीस्तानी नागरिको के नाम अमनुल्लाह मोहम्मदी,अजमल सरिफी, अकम जाजाइ, रोमल होटक, इसनुल्लाह हसेमी, इमरान अलि जादा, मोहम्मद जमराइ सनिकजाई, नजिफा स्तानिकजाइ, मिस्बाह जैनव स्तानिकजाइ, नुरुल हाया स्तानिकजाई, मोहम्मद रायन स्तानिकजाई है जिनसे नेपाल की सीआईबी अधिकारी पूछताछ कर रहे है। अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में आने के बाद यह सभी भाग गए थे और भारत के रास्ते नेपाल में प्रवेश कर गए। जांच में जो बातें सामने आई है उसके मुताबिक यह सभी अफगानी रूपन्देही में नेपाल-भारत सीमा पर बेलहिया के रास्ते नेपाल में प्रवेश किए थे।

Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

below title

Below Image

Ads Post 3

Below Post