1 / 3
2 / 3
3 / 3

रामलीला के मंच से मिलने वाली शिक्षा को हमें अपने जीवन मे उतारने की जरूरत है---- अमन मणि त्रिपाठी

रामलीला के मंच से मिलने वाली शिक्षा को हमें अपने जीवन मे उतारने की जरूरत है---- अमन मणि त्रिपाठी

नौतनवां/महराजगंज। नवरात्र के पावन अवसर पर कल देर रात नौतनवा विधायक अमन मणि त्रिपाठी,नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने नगर में स्थापित सभी देबी प्रतिमाओं का दर्शन किया और नगर में हो रहे रामलीला में उपस्थित होकर प्रभु श्रीराम,माता लक्ष्मी और भैया लक्ष्मण का दर्शन कर शुभाशीष प्राप्त किया तथा दोनों अतिथियों द्वारा रामलीला में किये जा रहे व्यवस्था से अभिभूत रामलीला कमेटी ने वैज लगाकर, माल्यार्पण कर तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष लालमन प्रसाद जायसवाल ने बताया कि "आप दोनों के सानिध्य में हो रहे रामलीला में अभूतपूर्व व्यवस्थाओं का लाभ आमजन को मिल रहा हैं जिससे रामभक्त शान्ति पूर्वक रामलीला का मंचन देखकर लाभान्वित हो रहे है।

विधायक नौतनवा ने बताया कि "आज रामलीला का मंचन देख रहे सभी रामभक्तों से हमारी अपील हैं कि जब आप रामलीला देख कर अपने घर जाय तो इससे मिलने वाली शिक्षा को अपने दैनिक जीवन मे उतारने का प्रयास करे, तभी रामलीला का मंचन सफल मानी जायेगी।

पालिका अध्यक्ष ने बताया कि "राम के बताए हुए रास्ते आज भी मानव जीवन के लिए प्रासंगिक बने हुए है और हमे इससे शिक्षा लेने की जरूरत है तभी हमारा मानव जीवन सफलता के शिखर तक पहुच पायेगा। इस अवसर पर शाहनवाज खान,संजय मौर्या, राधेश्याम मौर्या,विशाल जायसवाल,गुड्डू अन्सारी,विनोद पटवा,अशोक कुमार,रामरूप जाय0, बद्री अग्रहरी,कांछा वर्मा,सरदार रम्पी सिंह,मो0 फैज,प्रमोद पाठक, राजकुमार गौड़,राजेश व्वायड, धीरेन्द्र सागर,राजकुमार अग्रहरी, बबलूलारी,आयुष जाय0, अशलान खान,अनुज राय, अंशुमान गौड़, किसमती देबी, सनावती देबी, जलीबुन निशा,वीरेन्द्र शर्मा,आदि लोगो ने माँ दुर्गा का दर्शन किया।

Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

below title

Below Image

Ads Post 3

Below Post