नौतनवां:-आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को संचारी रोग के प्रति किया जागरूक
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को संचारी रोग के प्रति किया जागरूक
सोनौली/महराजगंज। पूरे प्रदेश में 18 अक्टूबर से 17 नवम्बर तक चलने वाले संचारी रोग जेई,ए.ई.यस.नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के तहत आज नौतनवा स्थित मॉडल प्राथमिक पाठशाला में आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण कैम्प का आगाज मुख्य अतिथि नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने रिवन काटकर किया तथा स्कूल में बनने वाले मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता को चख कर जांचा।
प्रशिक्षण में उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षित करते हुए मुख्य अतिथि ने बताया कि "मच्छरों के काटने से फैलने वाले डेंगू,चिकनगुनिया, मलेरिया जैसे घातक रोग की खोजबीन,विकलांग प्रमाणपत्र धारकों व आयुष्मान कार्ड धारकों को चिन्हित कर तथा क्षय रोगियों को चिह्नित कर जागरूक करने का दायित्व आपको सौंपा गया हैं जिसे पूरी ईमानदारी के साथ पूरा करे ताकि संक्रामक विमारियों को पनपने से रोका जा सके।
वही स्वास्थ विभाग की बी.पी.यम. मुदिता त्रिपाठी ने बताया कि "जिन रोगों का संचार वातावरण में तेजी से होता है उन्हें संचारी रोग कहा जाता हैं ऐसे रोगों के रोकथाम के लिए कूलर, फ्रिज के पिछले भाग में स्थित पानी की ट्रे तथा अपने आसपास जल भराव न होने दें क्योंकि ठहरे हुए पानी में मच्छर अण्डे देते हैं इससे संक्रामक रोगों के फैलने की संभावना बढ जाती है।
इस अवसर पर सभासद शाहनवाज खान, आंगनबाड़ी की सुपरवाइजर अर्चना शर्मा,प्रधानाचार्य शिव शंकर मद्धेशिया, रीता सिंह,प्रमोद पाठक, यूनिसेफ ब्लाक प्रभारी प्रीतम मिश्रा,मंजुला चौधरी,कार्यकत्री फरहत,रेखा गौतम,निशा अग्रहरी,सुषमा चौधरी,विजय लक्ष्मी, ममता, सीता,शचि जाय0, माया शर्मा, कवलजीत कौर, सुप्रिया,मीना देवी, शकुन्तला, आराधना भारती रसोइया संघ के ब्लाक अध्यक्ष शत्रुघ्न गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave Comments
Post a Comment