भीसड़ ठंड में अलाव की व्यवस्था नहीं,जिम्मेदार मौन
भीसड़ ठंड में अलाव की व्यवस्था नहीं,जिम्मेदार मौन
सोनौली/महराजगंज। जहां एक ओर ठंड बढ़ने लगी है लोगों को जाड़े नें जकड़ रखा है लोग ठंड से बेहाल है तो वहीं दूसरी ओर इंडोनेपाल सीमा पर बसा नगरपंचायत सोनौली के बस स्टैंड,रामजानकी चौक समेत सार्वजनिक स्थानों में अब तक अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है ठंड तेज होने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है कड़ाके की ठंड से आमजन का जीवन अस्त व्यस्त बना हुआ है ।जिससे शाम और रात के समय राहगीरों यात्रियों को ठंड की मार झेलना पड़ रहा है लोगों को रात के अलावा सुबह शाम के समय गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है। जैसे-जैसे रात चढ़ती जाती है वैसे-वैसे तापमान गिरने लगता है और ठंड बढ़ता जाता है। राहगीर यात्री ठंड की ज्यादा मार झेलते हैं।नगर में गलन व ठीठुरन भारी ठंड के कारण लोगों ने अलाव का सहारा ही बेहतर समझा।लेकिन नगरपंचायत के तरफ से कही भी अलाव की कोई ब्यवस्था नही की गई है जिससे लोग ठंड में ठीठुरने को मजबूर है। प्रतिवर्ष ठंड बढ़ते ही नगर पंचायत द्वारा लोगों को राहत दिलाने के लिए नगर क्षेत्र के बस स्टैंड समेत प्रमुख चौक-चौराहों में अलाव की व्यवस्था की जाती रही है। लेकिन इस वर्ष अब तक नगरपंचायत के द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है।जिसके कारण सुबह से लेकर रात तक लोगों को ठंड से बचने के लिए कोई साधन नहीं मिल रहा है। जबकि रात बढ़ते ही पारा गिरने से खुले में गर्म कपड़े भी असर नहीं करते हैं। इस वजह से रात के समय में सफर करने वाले राहगीर ठंड से परेशान हो रहे हैं। खासकर बस स्टैंड में पहुंचने वाले यात्रियों को ठंड से रात भर जूझना पड़ रहा है।स्थानीय लोगों ने बताया कि कभी कभी नगरपंचायत कर्मी लकड़ी लेकर आते है जब उनसे चौराहे पर लकड़ी गिराने को कहा जाता है तो उनका जबाब होता है कि कार्यालय से जिसका नाम लिखा गया है उन्ही के पास लकड़ी गिराएंगे,नगर कर्मी के इस जबाब से लोग आक्रोशित है ।अब देखना यह है कि नगरपंचायत द्वारा कब अलाव की व्यवस्था की जाएगी।

Leave Comments
Post a Comment