1 / 3
2 / 3
3 / 3

सोनौली: नगरवासियों की समस्याओं को दूर करने का दावा करने वाले प्रत्याशी हुए भूमिगत


सोनौली: नगरवासियों की समस्याओं को दूर करने का दावा करने वाले प्रत्याशी हुए भूमिगत 

सोनौली, महराजगंज। नगर निकाय चुनाव टलते ही ज्यादेतर प्रत्याशी भूमिगत हो गए है। जो प्रत्याशी चुनाव जितने के लिए नगर में मतदाताओं के बीच जनसंपर्क में पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरे थे और जनता के किसी भी दुख दर्द को बांटने का दावा करते दिखाई दे रहे थे आज वह सभी प्रत्याशी चुनाव टलते ही गायब हो गए है।

हमारे संवाददाता से नगरपंचायत सोनौली के लोगों नें बताया कि कुछ दिन पहले तक दर्जनों प्रत्यासी नगर में चुनाव प्रचार कर रहे थे और हमें आस्वस्थ कर रहे थे कि वह हमारे साथ खड़े रहेंगे हम गरीबो की परेशानियों को दूर करेंगे । लेकिन जैसे ही चुनाव टलने की सूचना मिली कुछ को छोड़कर बाकी प्रत्याशी भूमिगत हो गए। ठंड़ के इस मौसम में जनता के सेवक, समाजसेवी लोग भी ईद के चांद हो गए है। 


ऐसे वक्त में केवल अहद खान नें हमारी मदद की इस ठण्ड में जहाँ नगरपंचायत प्रशासन अलाव की व्यवस्था करने में नाकाम हो गया है तो वही  युवा समाजसेवी अहद खान निजी संसाधन से सभी वार्डों में  प्रमुख चौक चौराहों पे अलाव की ब्यवस्था करवा रहे हैं, राजनीति में आने से पहले भी लोगों की मदद करते थे और आज भी उसी भावना के साथ गरीबों,मज़लूमों की सेवा के लिए दिन रात लगे हुए हैं, दिन औऱ रात की परवाह ना करते हुए सभी लोगों की सेवा करने वाले युवा जनप्रतिनिधि की जरूरत है जो जनता की परेशानीयों को गंभीरता से सुनकर उनका निदान करे।

Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

below title

Below Image

Ads Post 3

Below Post