1 / 3
2 / 3
3 / 3

सोनौली: मोटरसाईकिल से लगा था वृद्ध को टक्कर,ईलाज के दौरान हुई मौत


सोनौली, महराजगंज

बीते 4 मार्च को बाइक की जोरदार ठोकर से घायल 55 वर्षीय वृद्ध का इलाज के दौरान PGI में हुई मौत

दिनाँक 4 मार्च को जनपद महराजगंज के सोनौली थाना क्षेत्र के परसा सोमाली टोला नौडिहवा चौराहा पर चंद्रिका सिंह उम्र 55 वर्ष अपने घर से शाम 7 बजे दवा  लेने के लिए चौराहे पर जा रहे थें । जैसे ही वह उत्तर से दक्षिण तरफ सड़क को पार किये और पश्चिम की तरफ कुछ कदम गये ही थे कि अचानक एक मोटरसाइकिल तेजी से आया और चंद्रिका सिंह को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे वह नीचे गिर गए और उनके सर में गम्भीर चोट लग गयी और बेहोश हो गए । आनन फानन में घर वाले इलाज के लिए उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर मिश्रौलिया ले गए । वहाँ से उन्हें गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया । परिजन तत्काल उन्हें गोरखपुर मेरी गोल्ड हॉस्पिटल में ले गए । वहाँ से भी डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ PGI के लिए रेफर कर दिया । PGI जाने के बाद उन्हें एडमिट कर लिया गया और ट्रीटमेंट के दौरान दूसरे दिन सुबह 6:00 बजे उनकी मृत हो गयी ।

तत्पश्चात उन्हें 5 मार्च को रात 10 बजे परसा सोमाली उनके घर लाया गया । परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । परिजनों ने बताया सोनौली कोतवाली में तहरीर दे दी गयी हैं ।
इस सम्बंध में उपनिरीक्षक रविन्द्र सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है जिस बाइक से एक्सीडेंट हुआ था कब्जे में ले लिया गया है ।
Previous article
Next article

below title

Below Image

Ads Post 3

Below Post