एसएसबी और एआरटीओ के बीच समन्वय बैठक, वाहनों के परमिट की जांच के लिए परिवहन अधिकारी की होगी तैनाती
सोनौली बॉर्डर पर एसएसबी और एआरटीओ के बीच समन्वय बैठक, परिवहन अधिकारी की होगी तैनाती
सोनौली,महराजगंज।
नेपाल जाने वाले भारतीय पर्यटक वाहनों की जाँच प्रक्रिया को मजबूत और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से सोमवार शाम एसएसबी 22वीं वाहिनी और एआरटीओ महराजगंज के बीच एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक आयोजित की गई। यह बैठक एसएसबी कैंप कार्यालय, सोनौली मेन गेट पर सहायक सेनानायक सी. विवेक और एआरटीओ मनोज सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुई।
बैठक में सीमा से गुजरने वाले निजी वाहनों के विभिन्न प्रकार के परमिट – अखिल भारतीय, पर्यटक एवं अस्थायी परमिट – की जांच प्रक्रिया को लेकर गहन चर्चा हुई। खास तौर पर इन परमिटों की क्रॉस-चेकिंग में आ रही तकनीकी खामियों और मानक संचालन प्रक्रिया की आवश्यकता पर बल दिया गया।
एआरटीओ ने बताया कि कई बार ऑनलाइन परमिट जारी करने की प्रक्रिया में ऑपरेटर द्वारा दिए गए मार्ग विवरण में गड़बड़ी पाई जाती है, जैसे – अंतरराज्यीय मार्गों के स्थान पर अंतरराष्ट्रीय मार्गों का चयन, जिससे सुरक्षा जांच में बाधा उत्पन्न होती है। इन समस्याओं के समाधान हेतु सीमा पर परिवहन विभाग के एक अधिकारी की तैनाती किए जाने का निर्णय लिया गया है, जो नियमित रूप से दस्तावेजों की जांच सुनिश्चित करेगा।
इसके अलावा, मालवाहक ट्रकों और वैध दस्तावेजों वाले पर्यटक वाहनों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए भारत-नेपाल सीमा पर लागू मानक संचालन प्रक्रिया और अद्यतन दिशानिर्देशों के नियमित आदान-प्रदान पर सहमति बनी। बैठक में भारत और नेपाल के बीच यात्री यातायात को लेकर दोनों देशों की सरकारों के बीच हुए समझौतों की समीक्षा भी की गई। इस दौरान एसएसबी अधिकारी जीडी अरुण कुमार, एसआई सेबेस्टियन समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Leave Comments
Post a Comment