सोनौली-एसएसबी और मानव सेवा संस्थान की बैठक में मानव तस्करी, बाल श्रम और बाल विवाह के खिलाफ साझा रणनीति पर बनी सहमति
सोनौली-एसएसबी और मानव सेवा संस्थान की बैठक में मानव तस्करी, बाल श्रम और बाल विवाह के खिलाफ साझा रणनीति पर बनी सहमति
सोनौली (महराजगंज)।
सीमा क्षेत्र में मानव तस्करी, बाल श्रम और बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराइयों पर अंकुश लगाने के लिए सोमवार को एसएसबी 22वीं वाहिनी और गैर सरकारी संगठन मानव सेवा संस्थान (एमएसएस) के बीच एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक आयोजित की गई।
यह बैठक एसएसबी कैंप कार्यालय, सोनौली गेट पर सहायक सेनानायक सी. विवेक और मानव सेवा संस्थान के अध्यक्ष राम नरेश यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में दोनों के संगठनों ने मानव तस्करी के नेटवर्क को तोड़ने के लिए खुफिया सूचनाओं के आदान-प्रदान, संयुक्त ऑपरेशन और जनजागरूकता अभियानों पर सहमति जताई।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि बाल तस्करी, बाल श्रम और बाल विवाह जैसी समस्याओं के प्रति समाज को जागरूक करने के लिए नियमित अभियान चलाए जाएंगे। इसके साथ ही तस्करी के शिकार पीड़ितों के पुनर्वास के लिए भी मानक संचालन प्रक्रिया के तहत कार्य किया जाएगा।
दोनों पक्षों ने एकमत होकर कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में सक्रिय मानव तस्करी गिरोहों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इस दौरान उपनिरीक्षक सेबेस्टियन, रीता मिश्रा सहित अन्य अधिकारी और संस्था के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Leave Comments
Post a Comment