सोनौली-समया कोटही माता मंदिर तक बनेगा 100 मीटर सीसी रोड,दीपक बाबा ने पूजन कर किया कार्य का शुभारंभ
समया कोटही माता मंदिर तक बनेगा 100 मीटर सीसी रोड,दीपक बाबा ने पूजन कर किया कार्य का शुभारंभ
सोनौली/महराजगंज।
क्षेत्रीय विधायक ऋषि त्रिपाठी नें विधायक निधि से समया कोटही माता मंदिर के लिए 100 मीटर लंबी सीसी रोड निर्माण की स्वीकृति प्रदान की है। मंदिर तक आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्माण कार्य किया जा रहा है।
विधायक के निर्देश पर भाजपा नेता दीपक बाबा ने विधिवत पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर क्षेत्र के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे, जिनमें प्रेम जायसवाल, रवि वर्मा, राजकुमार जायसवाल, गुरु मद्धेशिया, सबरे आलम, बरखू निषाद, सभासद विजय,महादेव सिंह, अमित त्रिपाठी, सागर मद्धेशिया, हरी लोधी और सूरज जायसवाल शामिल रहे।
सड़क निर्माण के लिए भूमि दान कर सहयोग प्रदान करने वाले राजेश गुप्ता एवं राजन यादव का क्षेत्रवासियों ने आभार व्यक्त किया।
स्थानीय लोगों ने विधायक के इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे मंदिर आने-जाने में सुविधा होगी।
Leave Comments
Post a Comment