1 / 3
2 / 3
3 / 3

नेपाल जाने वाले भारतीय पर्यटक बसों को मिली सीमा पार करने की अनुमति,परमिट अनिवार्यता में तीर्थयात्रियों को दी गई राहत



नेपाल जाने वाले भारतीय पर्यटक बसों को मिली सीमा पार करने की अनुमति,परमिट अनिवार्यता में तीर्थयात्रियों को दी गई राहत

सोनौली (महराजगंज)।

भारत-नेपाल सीमा पर अंतरराष्ट्रीय परमिट की अनिवार्यता के कारण पिछले कुछ दिनों से रोकी गई भारतीय पर्यटक बसों को अब अस्थायी रूप से नेपाल जाने की अनुमति दे दी गई है। तीर्थयात्रियों की परेशानी को देखते हुए एसएसबी ने फिलहाल सख्ती में ढील देते हुए बसों को सीमा पार करने की इजाजत दी।

शनिवार को अंतरराष्ट्रीय परमिट न होने की वजह से एसएसबी ने पर्यटक बसों को नेपाल प्रवेश से रोक दिया था। इसके बाद पीटीओ (परिवहन विभाग) अधिकारियों ने भी सोनौली बॉर्डर का निरीक्षण कर सुरक्षा एजेंसियों को परमिट से जुड़ी जानकारियाँ दी थीं। हालांकि, विभिन्न राज्यों से आए श्रद्धालुओं की संख्या और उनकी यात्रा की मजबूरी को देखते हुए सोमवार सुबह से ही बसों को नेपाल जाने की अनुमति दी गई। सुबह 6 बजे से सोनौली सीमा पर पर्यटक बसों की आवाजाही शुरू हो गई, और शाम तक करीब 25 बसें नेपाल के लिए रवाना हो चुकी थीं।

रविवार को रोकी गई करीब 35 बसों में से 13 बसें गोरखपुर से वापस लौटकर सोमवार को सोनौली पहुँचीं। जांच के बाद उन्हें भी नेपाल जाने दिया गया। इन बसों में राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के तीर्थयात्री सवार थे, जो पशुपतिनाथ मंदिर, काठमांडू की यात्रा पर निकले हैं। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी नौतनवा जय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि सीमा पर फंसी सभी बसों को जांच उपरांत नेपाल भेज दिया गया है।

Previous article
This Is The Newest Post
Next article

Leave Comments

Post a Comment

below title

Below Image

Ads Post 3

Below Post