सोनौली बॉर्डर पर 27 बोतल देशी शराब के साथ एक गिरफ्तार,खुद को गोरखा रेजीमेंट का जवान बता रहा था आरोपी
सोनौली बॉर्डर पर 27 बोतल देशी शराब के साथ एक गिरफ्तार,खुद को गोरखा रेजीमेंट का जवान बता रहा था आरोपी
सोनौली (महराजगंज)।
भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा सोनौली पर शनिवार सुबह सीमा पर तैनात एसएसबी 22वीं वाहिनी की टीम ने एक नेपाली नागरिक को 27 बोतल नेपाली देशी शराब (कुल 54 लीटर) के साथ गिरफ्तार किया।
एसएसबी सहायक कमांडेंट सी विवेक ने बताया कि पकड़ा गया नेपाली युवक फर्जी तरीके से खुद को भारतीय सेना में गोरखा रेजीमेंट का जवान बताने की कोशिश कर रहा था। उसने आर्मी जैसी टी-शर्ट पहन रखी थी, लेकिन जांच के दौरान उसके दस्तावेज फर्जी पाए गए। जवानों ने तलाशी के दौरान उसके पास से 27 बोतलों में रखी नेपाल निर्मित देसी शराब बरामद की। आरोपी की पहचान युवराज भुजेल (33 वर्ष), निवासी जिला सिंधुपालचौक, नेपाल के रूप में हुई है।
प्रारंभिक पूछताछ में युवक ने बताया कि वह पुणे (महाराष्ट्र) के कटराज क्षेत्र में एक होटल में कुक का काम करता है। उसने स्वीकार किया कि यह शराब उसने खुद अपने घर नेपाल में तैयार की और इसे पुणे लेकर जा रहा था ताकि दोस्तों संग सेवन कर सके।एसएसबी ने आरोपी को शराब सहित सोनौली थाने के सुपुर्द कर दिया है, जहाँ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।



Leave Comments
Post a Comment