1 / 3
2 / 3
3 / 3

निष्ठा प्रशिक्षण के दूसरे चरण में 150 शिक्षक प्रशिक्षित

लक्ष्मीपुर,महराजगंज

👉 लक्ष्मीपुर बीआरसी सभागार में निष्ठा की पांच दिवसीय ट्रेनिंग का  हुआ समापन

ब्लाक संसाधन केन्द्र लक्ष्मीपुर सभागार में गुरुवार को शिक्षकों का निष्ठा प्रशिक्षण का समापन हुआ, जिसमे 150 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया,50-50 के तीन बैच बनाकर शिक्षकों को अधिगम के नए नए टिप्स दिए गये। 
खण्ड शिक्षा अधिकारी तारकेश्वर पांडेय की देखरेख में नवीनतम और रुचिकर जानकारी दी गयी, कैलेंडर चार्ट पेपर तथा प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया, प्रशिक्षण में सरकार द्वारा चलाये जा रहे अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का भी उल्लेख किया गया, उन्होंने नें बताया कि निष्ठापूर्ण शिक्षा से ही आपका प्रशिक्षण सफल होगा,जो गति प्रदान करेगा। 



निष्ठा प्रशिक्षण पर टिप्स बताते हुए कहा कि निष्ठा पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त कर नौनिहालों को शिक्षा प्रदान करे। ट्रेनर पवन पटेल, आशुतोष, राजेश गुप्ता, सजंय भाष्कर ने शिक्षकों को गतिविधियों के माध्यम से टिप्स दिए। जिसमे 150 अध्यापक, शिक्षामित्र, अनुदेशक शामिल हुये। इस अवसर पर मो०जावेद,  विकास नरायण मिश्र, रमाकांत मौर्या,  आदि लोग उपस्थित रहे।
Previous article
Next article

below title

Below Image

Ads Post 3

Below Post