1 / 3
2 / 3
3 / 3

नौतनवां-निःशुल्क मास्क वितरित कर लोगो को किया गया जागरूक

नौतनवां, महराजगंज

नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने नगर में निवास करने वाले व नगर में प्रवेश करने वालों को विश्व भर में फैले कोरोना वायरस से बचाव हेतू पहल करते हुए आज मुख्य चिकित्साधिकारी को सम्बोधित एक ज्ञापन न्यू प्राथमिक स्वास्थ केंद्र के प्रभारी चिक्तिसाधिकारी नौतनवा डॉ0 एम0पी0 सोनकर की अनुपस्थिति में फार्माशिष्ट सुरेन्द्र कुमार दूबे को सौंपकर एक अदद जांच केन्द्र नौतनवा में स्थापित करने का अनुरोध किया तत्त्पश्चात नगर के मुख्य-मुख्य चौराहो पर जागरूकता अभियान चलाकर सभी लोगो को निःशुल्क मास्क वितरित कर लोगो को इस विमारी से बचने के लिए कई तरह के महत्वपूर्ण उपाय सुझाये।

                 इस जागरूकता अभियान में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए गुड़डू खान ने कहा कि "इस जानलेवा वायरस से बचने का मात्र एक उपाय है कि अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखे और किसी भी प्रकार की संक्रमित विमारी से ग्रसित मरीजो से बिना मास्क लगाए न मिले और जिन लोगों को बुखार,कफ या सांस में तकलीफ की शिकायत है ऐसे लोगो को भी मास्क पहनना बहुत जरूरी है।

             इस अवसर पर नौतनवा नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी वीरेन्द्र कुमार राव,जलकल अभियंता जयराम पासवान,शाहनवाज खान, राजेश ब्वाएड,गुड़डू अन्सारी,मो0 शकील,राजकुमार गौड़, कमाल अहमद, किसमती देवी,अनिल पटवा,प्रमोद पाठक, सादाब अन्सारी आदि लोग उपस्थित रहे।
Previous article
Next article

below title

Below Image

Ads Post 3

Below Post