1 / 3
2 / 3
3 / 3

सोनौली:-बेथल चिल्ड्रेन स्कूल में नौतनवा व सोनौली के कुल 49छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर शिक्षा जगत का लहराया परचम

        ग्लोबल ओलम्पियाड फेडरेशन के बैनर तले क्लास 3 से लेकर 8 तक के छात्र-छात्राओं का स्कालरशिप परीक्षा (छात्रवित्ती) का प्रथम चरण में आज पूरे देश के लगभग 10 लाख विद्यार्थियों ने अलग अलग परीक्षा केन्द्रों पर भाग लिया तथा सोनौली स्थित बेथल चिल्ड्रेन स्कूल में नौतनवा व सोनौली के कुल 49 छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर अपनी शिक्षा जगत का लोहा मनवाया।

         इस केन्द्र पर आयोजित परीक्षा की देख रेख करने वाले स्कूल के प्रवन्धक डैनियल जोशवा ने बताया कि "इस ओलम्पियाड स्कालरशिप की परीक्षा तीन चरणों में होनी है जो बच्चे प्रथम चरण पास करेंगे उन्हें ही आगे द्वितीय चरण की परीक्षा में भाग लेने का मौका मिलेगा।
          कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने बताया कि "इस तरह की परीक्षाओ से बच्चो के अन्दर एक दूसरे से आगे बढ़ने की सकारात्मक प्रतियोगी क्षमता विकसित होती है,और बच्चे अपने भविष्य को लेकर सजग बनते है।

          कार्यक्रम के वतौर विशिष्ट अतिथि सोनौली न0 प0 अध्यक्ष प्रति0 सुधीर त्रिपाठी ने कहा कि "इस तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं का होना इस क्षेत्र के लिए गौरव की बात है सभी बच्चो ने परिक्षा ओएमआर शीट पर देकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
         इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती एलिजाबेथ भगत,भानू कुमार,राजकुमार गौड़,आमिर आलम, बेचन प्रसाद,माइकल जोशवा,अभिषेक जोशवा,जानशन जोशवा, सरदार परमजीत सिंह,मो0 फारूख,अनु, प्रीति, पिंकी आदि लोग उपस्थित रहे।
Previous article
Next article

below title

Below Image

Ads Post 3

Below Post