नौतनवां
महराजगंज
नौतनवां: जायसवाल सभा अतिथि भवन के कार्यवाहक कमेटी का हुआ गठन
06 March, 2020
0
नौतनवां, महराजगंज
जायसवाल सभा संरक्षक व मंडल के सलाहकार प्रीतम लाल जायसवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार की दोपहर नौतनवां कस्बे में स्थित जायसवाल सभा अतिथि भवन में जायसवाल समाज के लोगों के साथ एक बैठक हुई। जिसमें निवर्तमान अध्यक्ष जितेन्द्र जायसवाल की पूरी कमेटी को बर्खास्त कर दिया गया। जितेन्द्र जायसवाल पर धन का दुरुपयोग वरिष्ठ जनों से दुर्व्यवहार और समाज विरोधी कार्यों जैसे आरोपों को सिद्ध होने पर यह निर्णय लिया गया।
मिली खबरों के मुताबिक उक्त जानकारी देते हुए संरक्षक मंडल के कार्यवाहक अध्यक्ष अतुल जायसवाल ने बताया कि आगामी चुनाव अर्थात समाज के वार्षिकोत्सव तक वैकल्पिक व्यवस्था के कर्म में परमात्मा जयसवाल, दिलीप जायसवाल एवं हरिशंकर जयसवाल की एक तदर्म समिति क्रमशः अध्यक्ष, महामंत्री एवं कोषाध्यक्ष नामित किया गया है। इससे पूर्व आम सभा ने पांच सदस्यीय एक समिति का गठन किया और निवर्तमान अध्यक्ष जितेन्द्र जायसवाल पर लगे आरोपों की जांच हेतु अधिकृत किया। समिति के सदस्यों ने सर्वसम्मत से जितेन्द्र जायसवाल को तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्णय लिया। जिसका अनुमोदन हर्षध्वनी के साथ पूरी आम सभा ने किया।
इस समिति में प्रीतम लाल जायसवाल, ओम प्रकाश जयसवाल (नेता जी), जगदीश जयसवाल, ओम प्रकाश जायसवाल एवं रामरूप जायसवाल आदि लोग उपस्थित रहे।
Previous article
Next article
 

 
 
 
   
   
 
 
 
 
