नौतनवां
महराजगंज
नौतनवां:नगरपालिका अध्यक्ष गुड़डू खान नें गरीबों को बांटा मुफ्त राशन
नौतनवां,महराजगंज
अमजद
नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान जनहित के कार्यो को करने में अग्रणी माने जाते है, लोग जब तक कुछ करने की सोचते है उसके पहले ही चेयरमैन गुड्डू खान सबके सामने रिजल्ट ही रख देते है इसी की देन है कि आज आमजन उन्हें सर आखों पर बिठाती है आपको बता दे कि गुड्डू खान ने इस लाकडाउन के समय मे जहॉ गरीबो तक भोजन की व्यवस्था करके पहुचाने का कार्य किया वही उन्होंने बेसहारा व गरीबो तक राशन भी पहुचाने का कार्य आज से प्रारम्भ कर दिया।
इस जनहित के कार्य को पूरा करने के लिए भीड़- भाड़ को छोड़ नगरपालिका अध्यक्ष आज फिर से अकेले नौतनवा की सड़कों पर निकले और गरीब परिवारों के बीच पहुचकर चावल, आलू, प्याज,तेल, साबुन व नमक आदि का एक थैला बनाकर उनको सौंपा।
गुड्डू खान ने बताया कि "ये जनहित का कार्य है और गरीबो तक राशन या भोजन आदि देना हर मुखिया का प्रमुख दायित्व होता है, जिसे मैं निभाने की कोशिश कर रहा हूँ
Previous article
Next article

Leave Comments
Post a Comment