1 / 3
2 / 3
3 / 3

नौतनवां:भारतीय पत्रकार संघ का चुनाव सम्पन्न, तहसील अध्यक्ष चुने गए श्रवण कुमार यादव

नौतनवा महराजगंज
दिनाँक:19 मार्च दिन वृहस्पतिवार को नौतनवां तहसील इकाई की प्रथम बैठक नौतनवां स्थित एक कार्यालय में सम्पन्न हुआ, इस बैठक में उपस्थित पत्रकारो के द्वारा सर्व सहमति से श्रवण कुमार यादव को नौतनवा तहसील का प्रथम अध्यक्ष चुना गया।

बता दें कि नौतनवा तहसील इकाई के गठन को लेकर नौतनवा स्थित एक भवन में तहसील क्षेत्र के पत्रकारों का एक बैठक भारतीय पत्रकार संघ महराजगंज जिला कमेटी की अगुवाई में सम्पन्न हुआ, इस बैठक का संचालन जिलाध्यक्ष श्री ठाकुर सोनी व जिलाउपाध्यक्ष श्री उमाकान्त मद्धेशिया नें किया

उमाकान्त मद्धेशिया ने बैठक में पत्रकारों के एकता पर विशेष चर्चा किया, एवं बताया कि भारतीय पत्रकार संघ जिला कमेटी, जिले के सभी तहसीलों में तहसील इकाई का गठन करेगा। जिससे सभी पत्रकार साथियो को एक मंच उपलब्ध हो सके।
वही जिलाध्यक्ष श्री सोनी जी ने उपस्थित पत्रकारों को भारतीय पत्रकार संघ के विचारों व उद्देश्य से अवगत कराया। और उपस्थित पत्रकार साथियो का परिचय एक दूसरे से कराया।
इस अवसर पर पत्रकार राजकुमार गुप्ता, अली अहमद, नितेश मद्धेशिया, सन्नी कुमार गुप्ता, अमजद अली, दिलशाद अली इत्यादि ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
Previous article
Next article

below title

Below Image

Ads Post 3

Below Post