1 / 3
2 / 3
3 / 3

नौतनवां:कीटनाशक साबुन व सेनेटाइजर दवा का वितरण कर लोगो को साफ- सफाई के प्रति किया गया जागरूक

नौतनवां, महराजगंज

दिन प्रति दिन कोरोना वायरस के संक्रमण का बढ़ता दायरा देख चारो तरफ इस वायरस को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का भी दायरा बढ़ता जा रहा है,सरकारी संस्था से लेकर निजी संस्थाओं व आम लोग से लेकर जन प्रतिनिधि तक अपनी तरफ से जागरूकता कार्यक्रम चला रहे है।
 इसी कड़ी में आज नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने नौतनवा स्थित नया प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र, महिला चिकित्सालय व डॉ0 कुंवर घनश्याम सिंह स्वास्थ केन्द्र पहुचकर चिकित्साधिकारियों से मिलकर अस्पताल पर आने वाले मरीजो व उनके परिजनों को जागरुक करने का अग्रह किया और वहां उपस्थित लोगों में श्री खान ने अपनी तरफ से कीटनाशक साबुन व  सेनेटाइजर दवा का वितरण किया और लोगो को साफ- सफाई के प्रति जागरूक किया।

                इस अवसर पर चेयरमैन ने कहा कि "कोरोना वायरस से हमे और आपको डरने की जरूरत नही है बल्कि इससे सतर्कता, सजगता व स्वच्छता रखकर इस वायरस को दूर भगाया जा सकता है,इसलिए अपने आँख,नाक व मुह को हमेशा साफ रखें और एक दूसरे से तय दूरी बनाए रखे।
           इस अवसर पर डॉ0 राजीव शर्मा,डॉ0 रेशमा खातून, डॉ0 शेफ़ाली गुप्ता महिला चिकित्साधिकारी,फार्माशिष्ट धीरेन्द्र उपाध्याय,बन्टी पाण्डेय,फार्माशिष्ट सुरेन्द्र दूबे,रमेश कुमार,प्रमोद पाठक,सत्यप्रकाश,शादाब अन्सारी,अजय पाल सिंह,संदीप पाण्डेय,राघवेन्द्र मणि त्रिपाठी, प्रेमलता द्विवेदी स्टाफ नर्स,जितेंद्र शर्मा लैब टेक्निशियन,वार्ड ब्याय महेन्द्र गौड़,हरिवंस मणि त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहे।
Previous article
Next article

below title

Below Image

Ads Post 3

Below Post