महराजगंज
मुडेहरा बाजार नईकोट मे बड़े ही हर्षोल्लास एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया रंगों का त्योहार होली
10 March, 2020
0
महराजगंज जिले के नौतनवां थाना क्षेत्र के मुडेहरा बाजार नईकोट मे रंगों का त्योहार होली का  पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया। होली  के दिन लोगों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाया और बधाई दी। बच्चों और युवाओं ने जमकर रंग गुलाल उडाए।
विधायक प्रतिनिधि देशदीपक पान्डेय के नेतृत्व मे संस्कार युक्त होलीका दहन किया गया उपस्थित लोगों ने होली में लकड़ी नहीं जलाने, गोपालन को बढ़ावा देने, पौधरोपण, नशा नहीं करने और एक बुराई को छोडने का संकल्प लिया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि देशदीपक पान्डेय ने क्षेत्रवासियों से मिले तथा होली की शुभकामना दी। इस मौके पर उन्होंने बुजुर्गो एवं युवाओं से गले मिलकर एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।
 विधायक प्रतिनिधि  देशदीपक पाण्डेय ने कहा कि होली त्योहार के परम्परा का निर्वहन करते हुए हमें शांति-भाई-चारा-प्रेम के साथ साथ स्वच्छ-सुन्दर-समृद्ध-स्वस्थ- शिक्षित दुनिया बनाने के दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए।
इस मौके पर  विपीन अग्रहरी, सम्पतिहा ग्राम प्रधान द्वारिका त्रिपाठी प्रिन्स अग्रहरी,कुरहवा ग्राम प्रधान ब्बलू पान्डेय, किशन गुप्ता,बरवा खुर्द के ग्राम प्रधान सुग्रीव प्रसाद, विकाश गुप्ता,चन्दन सिंह, अमित गुप्ता सत्यजित सिंह, रोहित ,कृष्णा गुप्ता, गोपाल गुप्ता, रामसुमेर गुप्ता, दुर्गेश कुमार, सुनील यादव, मुकेश सागर, जब्बार खां, डा. अफजल हुसैन, मनीष पान्डेय, श्लेष, श्याम छवि वर्मा,सत्येन्द्र पान्डेय, दीपक चौरसीया,अशोक सिंह, अवधेश सिंह जमील अहमद, मुकेश कुमार,घुरहु यादव, राजू के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Previous article
Next article
 

 
 
 
   
   
 
 
 
 
