महराजगंज
सोनौली
सोनौली: प्लॉट में खड़ी दो बसों में लगी आग,फ़ायर ब्रिगेड नें आग पर पाया काबू
सोनौली, महराजगंज
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के कुनसेरवा चौराहे के पास कुलदीप सिंह के प्लाट में खड़ी दो यात्री बसों में कुछ लोगों ने आग लगा दिया। जिसमें दोनों बस जलकर खाक हो गई है ।
खबरों के मुताबिक शुक्रवार की देर रात को एकाएक प्लाट के पिछली तरफ खड़ी दो बसों में आग लगने की खबर जैसे ही पुलिस को मिली सोनौली पुलिस मौके पर पहुंचकर प्लॉट में खड़ी अन्य बसों को हटवाया। जिन दोनो बसों में आग लगी थी बुरी तरह से जलकर खाक हो गई। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर फायर बिग्रेड बुलाकर आग पर काबू पाया गया।
जलने वाली दोनों बसें जिनके नंबर यूपी 70AT 1929 तथा UP56T 073 है । जिनके मालिक मकसूद अख्तर और दीपक गिरी है यह दोनों बसें खंनुवा से ठूठीबारी तक चलती है।
इस मामले में बस मालिक मकसूद अख्तर (मोटर प्राइवेट यूनियन के अध्यक्ष) भी है ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने में कुछ टेंपो वालों का हाथ है, जो अक्सर सवारियों को लेकर बसों में तोड़फोड़ मारपीट आगजनी करते रहते हैं।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment