नौतनवां
महराजगंज
आमजन और पुलिस प्रशासन के संयुक्त प्रयास से इस वायरस के प्रभाव को कम किया जा सकता है -- गुड़डू खान
नौतनवां, महराजगंज
अमजद
चीन में हजारों मौत का कारण बने कोरोना वायरस का डर भारतीयों को भी अब सताने लगा है,हो भी क्यों न सैकड़ो लोग इसके दुष्प्रभाव से ग्रसित जो है,ऐसी स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक सेवाओ प्रशासनिक सेवा,पुलिस प्रशासन, स्वास्थ सेवा,सफाई कर्मियों की जिम्मेदारी ज्यादा बढ़ जाती है। कोरोना वायरस के प्रभाव की कड़ी को ब्रेक देने के लिए नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने कल देर शाम आवश्यक सेवा के अंतर्गत आने वाले थाना नौतनवा के सभी कर्मियों में मास्क वितरित किया।
इस अवसर पर पुलिस प्रशासन से श्री खान का कहना था कि "इस वायरस से बचाव के लिए सभी अंतर्विभागीय समन्वय स्थापित करें,हमें इस बात की खुशी है कि हमारे जिले में इस वायरस से बचाव के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जा चुकी है,इस भयावह स्थिति में पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारियां दोगुनी बढ़ जाती है जिसे आमजन और आपलोग के संयुक्त प्रयास से इस वायरस के प्रभाव को कम किया जा सकता है।
इस अवसर पर बन्टी पाण्डेय, शाहनवाज खान, राजेश ब्वाएड, प्रमोद पाठक,पवन पाण्डेय, चौकी प्रभारी छपवा एस0डी0 पाण्डेय, चौकी प्रभारी सम्पतिहा गुलाब यादव,गौरव यादव,विजयकान्त यादव,रामनाथ प्रसाद, वृजेश कुमार के अलावा थाना नौतनवा के समस्त महिला- पुरुष कर्मी उपस्थित रहे।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment