1 / 3
2 / 3
3 / 3

सोनौली:डीएम ने जनता कर्फ्यू का लिया जायजा, बार्डर पर सभी दुकाने रही बंद पसरा सन्नाटा

अमजद
सोनौली महराजगंज।

भारत के पीएम ने  22 मार्च दिन रविवार को देशवाशियों से जनता कर्फ्यू का आह्वान किया था 
पीएम के इस अपील को सभी देशवासियों के साथ नगरपंचायत सोनौली के निवासी, व्यापारीयों नें  भी पालन किया ।
आपको बता दें सोनौली की सभी दुकाने,प्रतिष्ठान आज पूर्ण रूप से बंद रहे।

 सड़कें सुनसान पड़ी दिखायी दीं  कोरोना वायरस के कारण बनी संकट की स्थिति के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर आज भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर से लेकर भारतीय सीमाओं में सुबह 7 बजे से जनता कर्फ्यू का असर देखने को मिला जनता कर्फ्यू के असर को देखने के लिए डीएम महाराजगंज उज्जवल कुमार एसपी महाराजगंज रोहित सिंह सजवान के साथ सोनौली बॉर्डर पहुंचकर स्वास्थ्य कैंप का  जायजा लिया।
डीएम महाराजगंज उज्जवल कुमार ने  पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि महाराजगंज जिले में जनता कर्फ्यू का व्यापक असर देखने को मिला है । जनता में प्रधानमंत्री के अपील का सम्मान हुआ है। हम महाराजगंज जिले के नागरिकों को धन्यवाद देना चाहेंगे।
इस मौके पर एसडीएम नौतनवा जसधीर सिहं, सीओ नौतनवा राजू कुमार साव, अशोक कुमार चौकी प्रभारी सोनौली सहित जिले के कई अधिकारी मौजूद रहे
Previous article
Next article

below title

Below Image

Ads Post 3

Below Post