महराजगंज
सोनौली
सोनौली:सुधीर त्रिपाठी नें गरीब परिवारों में किया राशन वितरण
सोनौली महराजगंज
दिलशाद अली
आज लॉक डाउन के सातवें दिन नगर पंचायत के ऐसे गरीब जिनको खाने की असुविधा उत्पन्न हो रही थी उनको आज आदर्श नगर पंचायत सोनौली के अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी ने भीड़ भाड़ से बचते हुए अकेले मोटरसाइकिल से उनके आवास पर पहुँच उनको खाद्य सामग्री जैसे- चावल, दाल,आंटा, आलू, प्याज, तेल, सोयाबीन, लहसुन, मसाला आदि से भरे एक राशन का थैला देकर ऐसे गरीबों से आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर सुधीर त्रिपाठी ने कहा कि जनता के स्नेह और आशीर्वाद के बदौलत इस मुकाम तक पहुंचा हुँ,आज लॉक डाउन के वजह से हमारे नगर के ऐसे गरीब जो खाने के मोहताज हैं ऐसे लोगों की मदद करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी हैं जिसका निर्वहन मैं हर हाल में करूँगा।
Previous article
Next article

Leave Comments
Post a Comment