महराजगंज
सोनौली
सोनौली:अपने आपको स्वच्छ रखकर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सकता है---सुधीर त्रिपाठी
अमजद
आज कोरोना वायरस ने पूरे विश्व मे व्यापक रूप धारण कर लिया है जिधर नजर जा रही है उधर ही कोरोना की दहशत बनी हुई है जबकि हमारी सरकार ने सभी से अपील की है कि इस वायरस से डरने की जरूरत नही है बल्कि अपने आस-पास व अपने आपको स्वच्छ रखकर इस वायरस के संक्रमण से बचा जा सकता है।
इसी कड़ी में आम लोगो को इस खतरनाक वायरस के बारे में जागरूक करने के लिए आज आदर्श न०पं०सोनौली के अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी सड़क पर उतरे और नगर के तीन मुख्य-मुख्य चौराहे रामजानकी चौक,बस स्टैंड चौराहा व टैम्पू स्टैंड चौराहे पर स्टाल लगाकर डेटॉल हैंड वाश से लोगो का हाथ धुलवाकर एवं अपने स्वयं हाथ धुलकर प्रतिदिन कम से कम बीस बार ऐसा करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर जागरूक करते हुए श्री त्रिपाठी ने कहा कि "आज पूरे विश्व मे कोरोना के प्रति लोगो मे दहशत व अफरा-तफरी का माहौल है इसमें सभी को अपनी तरफ से जागरूक होना पड़ेगा तभी इस वायरस को रोका जा सकता है, इस वायरस के संक्रमण से बचने के लिए हमे और आपको घबराने व डरने की जरूरत नही है बल्कि इससे सतर्कता ही बचाव है।
इस मौके पर सभासद बेचन प्रसाद,प्रदीप नायक,अमीर आलम एवं रामानन्द रौनियार,पप्पू सिंह,अशर्फी लाल,अमरदीप नायक,वरिष्ठ लिपिक संजय श्रीवास्तव सहित तमाम लोग उपस्थित रहें।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment