नौतनवां
महराजगंज
नौतनवां: सोशल मीडिया पर देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी,मामला थाने में दर्ज
नौतनवां,महराजगंज
सोशल मीडिया पर हिंदू धर्म के देवी देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का एक मामला प्रकाश में आया है। 
खबरों के मुताबिक इस मामले में प्रवीण त्रिपाठी ने आरोपी के खिलाफ महराजगंज के नौतनवा थाने में केस दर्ज कराया है। केस दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गयी है।पुलिस को दिए गए तहरीर में लिखा गया है कि दिनाँक 23/03/2020 को प्रार्थी अपने आवास पर बैठा फेसबुक चला रहा था तो देखा कि सोशल मीडिया पर रामनारायण गौतम पुत्र अज्ञात निवासी नौतनवां महराजगंज तथा गौतम पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात व विकाश कुमार पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात द्वारा एक साजिस के तहत हिन्दू देवी देवताओं को अपमानित करते हुए एक पोस्ट डाला गया है ।  देवी देवताओं की हिन्दू समाज पूजा करता है उपरोक्त लोगों द्वारा भगवान शंकर व हिन्दू धर्म ग्रंथ को नीचा दिखाया गया है । इससे प्रार्थी काफी दुःखी है । उपरोक्त प्रकरण के संबंध में आवश्यक कार्रवाई की मांग की गई है ।
इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष गुलाब यादव का कहना है कि मिली तहरीर के आधार पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी ।
Previous article
Next article
 

 
 
 
   
   
   
 
 
 
 
 
Leave Comments
Post a Comment