बॉर्डर स्पेशल
सोनौली
कोरोना:भारत-नेपाल सीमा आज से बंद,भारतीय एवं नेपाली नागरिकों के प्रवेश पर लगा प्रतिबंध
23 March, 2020
0
न्यूज़9भारत
नेपाल सरकार ने भारत और चीन के साथ जुड़ने वाले सभी बॉर्डर को आज सोमवार से पूर्णरूप से बन्द करने का फैसला लिया है।
नेपाल में अभी तक कोरोना वायरस से एक शख्स पॉजिटिव पाया गया है हालांकि सरकार नें एहतियात बरतते हुए पहले ही कठोर कदम उठाने शुरू कर दिए है। नेपाल में आंशिक बंदी करते हुए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों,लंबी दूरी के यातायात को रोक दिया गया और एजुकेशनल इंस्टीट्यूट को भी बंद कर दिया गया है
इस दौरान सोमवार को भारत से नेपाल जाने वाले सभी यात्रियों को नेपाल के सशस्त्र सीमा बल नें वापस भेज दिया
रविवार को हुए मन्त्रिपरिषद् की बैठक में एक सप्ताह के लिए नेपाल से लगी सभी सीमा को बन्द करने का निर्णय लिया है।
नेपाल सरकार के प्रवक्ता एवं अर्थमन्त्री डा. युवराज खतिवडा ने मीडिया कर्मियों को बताया है कि वार्डर से केवल मालवाहको का आवागमन रहेगा।
बताया जा रहा है कि भारत से बड़ी संख्या में अपने वतन नेपाल
लौट रहे लोगों के माध्यम से कोरोना वायरस की आने की संभावना को देखते हुए रविवार को प्रधानमन्त्री निवास बालुवाटार मे चार घण्टे तक चले बैठक मे मन्त्रिपरिषद् ने बार्डर बन्द करने का कड़ा फैसला लिया है। सोनौली बॉर्डर से आज किसी भी भारतीय नागरिक को या नेपाली नागरिक को नेपाल में प्रवेश नहीं दिया गया जिसके कारण भारतीय सीमाओं में बड़ी संख्या में नेपाल के रहने वाले लोग फंसे हुए हैं
Previous article
Next article