1 / 3
2 / 3
3 / 3

नौतनवां: कोरोना वायरस जागरूकता अभियान में चेयरमैन नें हाथ धुलवाकर लोगों को किया जागरूक

नौतनवां, महराजगंज

कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर भारत सरकार हाइअलर्ट पर है भारत के हर अंतिम सीमा से लेकर हर घर तक सतर्कता तेज कर दी गई है,हमारे करीब स्थित भारत और नेपाल की खुली सीमा होने की वजह से कोरोना वायरस के फैलने का खतरा भी सर्वाधिक है, इसलिए सीमा के नजदीक हर गाँव व शहर में डब्ल्यूएचओ की टीम पहुंचकर अपने कार्य मे तत्त्परता से लग गयी।
            इसी कड़ी में आम लोगो को इस खतरनाक वायरस के बारे में जागरूक करने के लिए आज फिर से नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान सड़क पर उतरे और नगर के तीन मुख्य-मुख्य चौराहे गांधी चौक, सरदार शहीद भगत सिंह चौक व स्टेशन प्लेटफार्म के बाहर स्टाल लगाकर डेटॉल से लोगो का हाथ धुलवाकर प्रतिदिन कम से कम बीस बार ऐसा करने के लिए प्रेरित किया।
             इस अवसर पर चेयरमैन नौतनवां ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि "अचानक तेज बुखार,सांस लेने में दिक्कत,सिर दर्द व खांसी जैसे लक्षण अगर दिखाई देते हैं तो तत्काल स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दें,अगर ऐसा होता भी है तो इसका मतलब संक्रमण न समझा जाए अपितु इसकी जांच को जरूरी समझा जाए। 
           इस अवसर पर बन्टी पाण्डेय,भानू कुमार,राजेश ब्वाएड, प्रमोद पाठक,धर्मेन्द्र शाही,संजय मैर्या,धीरेन्द्र सागर, संजय सिंह, दिलीप कुमार,खुर्शेद आलम,राजकुमार गौड़, करुणेश मणि त्रिपाठी,हरिवंस मणि त्रिपाठी,पवन पाण्डेय, संजय भट्ट,शिवराम मिश्रा आदि ने आमलोगों को जागरूक करने का सराहनीय प्रयास किया।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

below title

Below Image

Ads Post 3

Below Post