नौतनवां
महराजगंज
नौतनवा:ए0बी0 इंटरनेशनल स्कूल ने छात्रों की पढ़ाई हेतू डिजिटल व्यवस्था अपनाते हुए प्रारम्भ की आन लाइन पढ़ाई
नौतनवां/महराजगंज।
आज का मानव जीवन इतना आधुनिक हो गया है कि बिना इसके मानव जीवन अधूरा सा लगता है हम बात कर रहे है आज के आधुनिक शिक्षा प्रणाली की जहॉ छोटे क्लास से लेकर बड़े क्लास तक के हर छात्र की शिक्षा आज के परिवेश में आधुनिक से डिजिटल होती जा रही है।
            इस वर्ष लॉकडाउन में विद्यालय बंद होने से छात्रों की स्कूली शिक्षा पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है जिसका ध्यान रखते हुए ए0बी0 इंटरनेशनल स्कूल नौतनवा ने अपने स्कूल के छात्रों की पढ़ाई हेतू डिजिटल व्यवस्था अपनाते हुए आन लाइन पढ़ाई की व्यवस्था शुरू कर दी है अब इस विद्यालय के सभी बच्चे अपने घर मे रहते हुए अपनी कक्षा की पढ़ाई को डिजिटल तरीके से पढ़ना शुरू कर दिए है।
                   इस अवसर पर नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान को हुई तो उन्होंने विद्यालय के प्रबंधतंत्र को बधाई देते हुए कहा कि "इस लॉकडाउन मे इस विद्यालय के व्यवस्थापकों द्वारा डिजिटल पढ़ाई शुरू करने पर हम उन्हें बधाई देते है इस डिजिटल ब्यवस्था से एक तरफ जहॉ छात्रों का घर मे मन लगा रहेगा वही दूसरी तरफ उनकी पढ़ाई भी जारी रहेगी।
                           विद्यालय के प्रवन्धक वीरेन्द्र तिवारी ने इस डिजिटल व्यवस्था को शुरू करने का सारा श्रेय समस्त अध्यापक गणो व शिक्षा व्यवस्था की रोल मॉडल,नौतनवा की बेटी व स्कूल की डायरेक्टर मिस अंजली को देते हुए बताया कि "इस डिजिटल शिक्षा से छात्रों के अन्दर उत्तसुकता के साथ-साथ रचनात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है।
         इस अवसर पर रोमा,प्रतिभा,चन्दा,नौशाबा, मोनिका, आयुष,आदर्श,विवेक,जकी,प्रियांशू,मधु,ट्विंकल व संदीप आदि समस्त स्टॉप अपनी कड़ी मेहनत से छात्रों की शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने के लिए प्रयत्नशील है।
Report:Amjad
Report:Amjad
Previous article
Next article

  
  
Leave Comments
Post a Comment