1 / 3
2 / 3
3 / 3

सोनौली में क्वारंटीन किए गए 112 नेपाली नागरिकों को भेजा गया नेपाल

सोनौली/महराजगंज।
कोरोना महामारी से बचाव हेतु भारत व नेपाल में लॉक डाउन होने के कारण विभिन्न राज्यों से आए हुए नेपाली नागरिक सोनौली नोमेन्स लैण्ड पर फंस गए थें । लगभग 355 नेपाली नागरिकों को नौतनवां कस्बे के 3 विद्यालयों में क्वारंटीन किया गया था। जिसमें से 24 दिन बाद दोनों देशों के अधिकारियों ने आपस में वार्ता कर शुक्रवार की शाम लगभग 100 लोगों को क्वारंटीन सेंटर से निकाल कर उन्हें उनके वतन नेपाल के लिए रवाना कर दिया था। इसी क्रम में आज भी सोनौली स्थित जनजाति स्कूल से 112 नेपाली नागरिकों को रोडवेज बस द्वारा नेपाल भेजा गया ।
इस सम्बंध में भैरहवाँ ( नेपाल ) के विधायक संतोष कुमार पाण्डेय नें पत्रकारों को बताया जिन नेपाली नागरिकों को नौतनवां मे क्वारेंटीन किया गया था उन्हें भारतिय प्रशासन नें 26 दिनों तक उनके सुरक्षा , खाने पीने की व्यवस्था  किया और उन्हें अपने देश के नागरिक की तरह रखा इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार, विधायक नौतनवां , चेयरमैन नौतनवा एवं सोनौली को धन्यवाद व्यक्त किया  और कहा कि ये दो देश सिर्फ देशों के नाम है लेकिन हम एक हैं हम उम्मीद करते है कि हम हमेशा एक साथ रहेंगे ।
भूतपूर्व सैनिक मनोज कुमार राना ने बताया की भारत के नौतनवां में क्वारेंटीन में रह रहे नेपाल के नागरिक वतन वापसी से बहुत खुश है
नेपाल व भारत के अधिकारियों ने आपस में वार्ता कर नेपाली नागरिकों को नेपाल भेजने का निर्णय लिया है इसलिए आज 25 दिन बाद 112 नेपाली नागरिकों को नेपाल ले जाया गया ।नेपाल में इन सभी का पहले स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा। उसके बाद सभी को अपने घरों के लिए रवाना किया जाएगा।
इस मौके पर नेपाल के बेलहियां इंस्पेक्टर ईश्वरी अधिकारी , एस डी एम नौतनवां जशधीर सिंह, सोनौली कोतवाली थानाध्यक्ष निर्भय कुमार सिंह, सोनौली चौकी प्रभारी अशोक कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

below title

Below Image

Ads Post 3

Below Post