नौतनवां
महराजगंज
नौतनवां:माडर्न एकेडमी स्कूल की एक नई पहल,किताब-कापी आनलाईन बुक करने की व्यवस्था प्रारम्भ
नौतनवां/महराजगंज।
महराजगंज जिले के नौतनवा स्थित मार्डन ऐकडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मे आनलाइन पढाई शुरू हो चुकी है।
स्कूल के प्रिंसिपल जीतेश सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल ने अब 2020-21 सत्र मे नये बच्चों के एडमीशन को आनलाईन लेना प्रारम्भ कर दिया है एवं पुराने बच्चों (जो पहले से पढ़ रहे है) को भी किताब-कापी आनलाईन बुक करने की व्यवस्था प्रारम्भ कर दिया गया है
स्कूल के प्रिंसिपल जीतेश सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल ने अब 2020-21 सत्र मे नये बच्चों के एडमीशन को आनलाईन लेना प्रारम्भ कर दिया है एवं पुराने बच्चों (जो पहले से पढ़ रहे है) को भी किताब-कापी आनलाईन बुक करने की व्यवस्था प्रारम्भ कर दिया गया है
एडमीशन एवं किताब-कापी आनलाईन बुक करने के लिए नीचे दिए गए मॉर्डन ऐकडमी के वेबसाइट पर जाएं 👇
Previous article
Next article

Leave Comments
Post a Comment