नौतनवां
महराजगंज
नौतनवां:महिलाओ व शिशुओं में पोषाहार(लड्डू प्रीमिक्स,नमकीन दलिया व मीठा दलिया)वितरण किया गया
नौतनवां/महराजगंज
नोवेल कोरोना वायरस के दरम्यान चल रहे लॉकडाउन को दृष्टिगत रखते हुए उत्तर-प्रदेश सरकार ने बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के माध्यम से पुरे प्रदेश में निवास करने वाली महिलाओ व शिशुओं में पोषाहार वितरण करने की योजना शुरू की है जिसका नौतनवा नगर में शुभारम्भ आज पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने सोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए लाभार्थियों में लड्डू प्रीमिक्स,नमकीन दलिया व मीठा दलिया पोषाहार वितरित कर किया।
इस अवसर पर श्री खान ने कहा कि "गर्भवती महिलाएं, धात्री महिलाए व 7 माह से 6 वर्ष तक के शिशुओं को स्वस्थ व निरोगी रखने हेतू मान0 मुख्यमंत्री परमपूज्य योगी आदित्य नाथ जी महाराज ने इस जनहितकारी योजना को प्रदेश में शुरू किया है ताकि कोई भी महिला या शिशु पोषक तत्वो से वंचित न रह सके।
इस अवसर पर श्री खान ने कहा कि "गर्भवती महिलाएं, धात्री महिलाए व 7 माह से 6 वर्ष तक के शिशुओं को स्वस्थ व निरोगी रखने हेतू मान0 मुख्यमंत्री परमपूज्य योगी आदित्य नाथ जी महाराज ने इस जनहितकारी योजना को प्रदेश में शुरू किया है ताकि कोई भी महिला या शिशु पोषक तत्वो से वंचित न रह सके।
इस अवसर पर सभासद किसमती देवीअनिल पटवा व प्रमोद पाठक तथा बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की सूपरवाइजर सुनीता,आँगनबाणी कार्यकत्री मंजुला चौधरी, विजय लक्ष्मी,स्मिता गौतम आदि उपस्थित होकर लाभार्थियों में पोषाहार वितरित कराया।
Report:Amjad
Previous article
Next article

Leave Comments
Post a Comment