नौतनवां
महराजगंज
नौतनवां: मार्डन ऐकडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मे शुरू हुई ऑनलाइन पढ़ाई
महराजगंज जिले के नौतनवा स्थित मार्डन ऐकडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मे आनलाइन पढाई शुरू हो चुकी है।
स्कूल के प्रिंसिपल जीतेश सिन्हा ने यह जानकारी देते हुए यह बताया कि कोरोना वायरस के कारण स्कूल काफी दिनो से बन्द चल रहा है, पढाई व्यवस्था को फिर से चालू रखने के लिए मार्डन ऐकडमी नौतनवा ने आनलाइन पढाई की व्यवस्था को प्रारम्भ किया गया है www.diksha.gov.in बेबसाइट पर कक्षा छः से दस तक के सभी अभिभावक और विघार्थीयों के लिए निशुल्क उपलब्ध है
विघालय का प्रबंध तत्र यह चाहता है कि सरकार का सहयोग करते हुए सभी विघार्थी सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए अपने घर मे ही पढाई की सुविधा का लाभ उठा सके, क्योंकि बच्चे ही देश के भविष्य है उनके पठन-पाठन मे कोई बाधा उत्पन्न नही होनी चाहिए इसलिए आनलाइन पढाई काफी कारगर साबित होगी। जब तक विघालय मे बच्चों के लिए संचालित नही होती है तब तक बेबसाइट पर उपलब्ध होता रहेगा।
Previous article
Next article

Leave Comments
Post a Comment