महराजगंज
मदर टेरेसा फाउंडेशन महराजगंज के जिला यूथ चेयरमैन ज़मीर अहमद नें लोगों को कोरोना वायरस के प्रति किया जागरूक
अड्डा बाजार- महराजगंज :-
नौतनवां तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बैरवा बनकटवा में मदर टेरेसा फाउंडेशन के तत्वावधान में कोरेंटाइन के लोगों को कोरोना जैसी घातक बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक किया गया | जमीर अहमद जिला यूथ चेयरमैन मदर टेरेसा फाउंडेशन महराजगंज ने बताया ।आप लोग दिन में कई बार हाथ को एंटीबैक्टीरियल साबुन से धोएं और गर्म पानी पियें, चाय पीयें, बिना कारण घर से बाहर न जायें, बहुत आवश्यकता पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें, भारत सरकार द्वारा नेशनल लाॅकडाउन का पूर्ण रूप से पालन करें तथा अपने मुंह पर मास्क लगाएं, सोशल डिस्टैन्सिग बनाए रखें, कम से कम एक मीटर की दूरी से ही किसी दूसरे से बात करे ।कोरेंटाइन में रह रहे ग्राम पंचायत बैरवा बनकटवा के लोगों में मास्क, सैनेटाइज़र व कुछ खाद्यान सामग्री भी वितरण किये ।
मदर टेरेसा फाउंडेशन के जिला यूथ चेयरमैन महराजगंज ज़मीर अहमद खान व मशहूर समाज सेवी सगीर खान, पूर्व प्रधान मकसूद आलम, महबूब आलम, शब्बू खान व अन्य अनेकों लोग मौजूद रहे।
Previous article
Next article

Leave Comments
Post a Comment