नौतनवां
महराजगंज
नौतनवां:शवे बारात पर्व को देखते हुए चेयरमैन नें मुस्लिम समाज के लोगों के साथ की बैठक
महराजगंज
अमजद
इस बार 9 अप्रैल को पड़ने वाला त्यौहार सवेबारात ऐसे समय मे पड़ा है जब पूरे विश्व मे कोरोना जैसे घातक वायरस ने तबाही मचाया हुआ है जिधर भी नजर जा रही है उधर ही हो हल्ला मचा हुआ है,ऐसी विषम परिस्थिति में इस त्यौहार को किस तरह मनाया जाय इसको लेकर नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने मुस्लिम समाज के प्रमुख लोगो के साथ अपने कैम्प कार्यालय पर आज एक बैठक किया जिसमे लोगो ने अपनी-अपनी राय से लोगो ने चेयरमैन गुड्डू खान को अवगत कराया।
लोगो से राय लेने के बाद चेयरमैन ने एक प्रेस नोट्स जारी करते हुए बताया कि "कोरोना वायरस की भयावहता को देखते हुए इस्लाम धर्म के लोगो ने एक मत होकर ये तय किया कि इस बार यह त्यौहार कव्रिस्तान में न मनाकर अपने- अपने घरों में मनाया जाएगा।
इस अवसर पर कब्रिस्तान कमेटी नौतनवा के सदर मौलाना अबुल कलाम,प्रिंसिपल मदरसा कुर्तियां मौलाना कमरुलहसन, सेक्रेटरी मनौवर हुसैन,कव्रिस्तान नौतनवा के मोतवल्ली रफत,शमसुद्दीन कुरैशी,खुर्शेद आलम आदि लोग उपस्थित रहे।
Previous article
Next article

Leave Comments
Post a Comment