नौतनवां
महराजगंज
नौतनवां:कोरोना के खिलाफ जंग में दीप जलाकर दिया एकता का संदेश
नौतनवां, महराजगंज
अमजद
शुक्रवार को मान0 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को जारी अपने संदेश में 5 अप्रैल को रात नौ बजे घर की सभी लाइटें बंद कर अपने घर के दरवाजे या बालकनी में खड़े रहकर नौ मिनट तक दीप,मोमबत्ती,टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाने की अपील किया है।पीएम मोदी का देश की जनता से यह आह्वान ऐसे समय में आया है जब पूरा विश्व कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहा है।
पिछली बार जब मान0 प्रधानमंत्री ने थाली बजाने की अपील किया था उस समय भी नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने थाली बजाया था और इस बार भी मान0 प्रधानमंत्री की अपील पर चेयरमैन गुड्डू खान ने अपनी धर्मपत्नी नौतनवा नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष नायला खान के साथ 11 दीप/मोमबत्ती जलाकर सामूहिक एकता की मिशाल पेश किया।
इस अवसर पर चेयरमैन गुड्डू खान ने बताया कि "जिस प्रकार सभी देशवासियों ने एकजुट होकर कोरोना के खिलाफ इस जंग को लड़ा है,वह सराहनीय है और दीप जलाकर हम विश्व समुदाय को अपनी एकता व मनोबल से परिचय कराया है।तो आइए आप भी देश के साथ खड़े होकर एक दिया भारत की एकता का,एक दिया डॉक्टर कि मेहनत का,एक दिया पुलिस प्रसाशन का व एक दिया स्वच्छता के देवदूतों के नाम का जरूर जलाए।
Previous article
Next article

Leave Comments
Post a Comment