महराजगंज
सोनौली
सोनौली:नेपाल से भारतीयों की वतन वापसी जारी,गुरुवार को नेपाल से 820 भारतीयों की हुई वतन वापसी
29 May, 2020
0
सोनौली/महराजगंज।
लॉकडाउन में नेपाल में फंसे भारतीय नागरिकों के आने का सिलसिला लगातार बना हुआ है
इसी क्रम में गुरुवार को महराजगंज के सोनौली सीमा से 820 भारतीयों को एंट्री मिली
भारतीय सीमा में एंट्री के बाद इमीग्रेशन कार्यालय पर सभी की स्क्रीनिंग हुई और इसके बाद लोग अपने-अपने जिलों को भेजे गए।
एंट्री के लिए घंटों भूखे-प्यासे लोगों को लाइन में लगना पड़ा नेपाल से आने वाले सभी भारतीय नागरिकों की इमीग्रेशन कार्यालय पर मेडिकल जांच हुई। कार्यालय में सेल्फ डिक्लियरेशन फार्म भरवाकर डाटा लिया गया, परिचय पत्र, मोबाइल नंबर लिया गया इसके बाद लोगों को भोजन कराकर सोनौली से रोडवेज की बसों से सीधे उनके जिलों को भेजा गया।
सभी नागरिकों को सोनौली हेल्थ डेस्क पर तैनात कर्मचारी नें स्वास्थ्य प्रमाण पत्र दिया इसी प्रमाण पत्र के आधार पर सभी लोग घर जाकर क्वारंटीन होंगे।
Report:Amjad
Previous article
Next article
