महराजगंज
नौतनवां:पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने कोरोना वायरस से सम्बंधित सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतू जारी किया हेल्पलाइन नम्बर
नौतनवा/महराजगंज।
नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने नगर में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने व इससे सम्बंधित सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतू मान0 जिलाधिकारी डॉ0 उज्वल कुमार के निर्देश पर कोविड 19 निगरानी समिति नाम से सोसल मीडिया व्हाट्सअप पर एक ग्रुप का गठन किया है जिसके अध्यक्ष वार्ड सभासद और सदस्य के रूप में आंगनवाड़ी कार्यकत्री व उक्त वार्ड के जागरूक नागरिक है
आप सभी से अपेक्षा है कि अपने नगर को इस वैश्विक वायरस से बचाने के लिए बाहर से आये लोगो के बारे में इस ग्रुप के माध्यम से या इस मो0 न0 9125639141 पर सूचनाये देकर एक जिम्मेदार नागरिक का फर्ज अदा करे
Report:Amjad
Previous article
Next article

Leave Comments
Post a Comment