1 / 3
2 / 3
3 / 3

नौतनवां:चेयरमैन ने टूटी-फूटी नेपाली भाषा में नेपाली नागरिकों का किया अभिनंदन तत्तपश्चातअल्पाहार वितरित कर दोनों देशों के बीच चल रहे रोटी व बेटी के सम्बन्धो को और भी प्रगाढ़ बनाने की कोशिश की

नौतनवा/महराजगंज।
नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान व ग्राम नियोजन केंद्र नौतनवा शाखा के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विभास चटर्जी के संयुक्त तत्त्वाधान में आज नौतनवा नगर के व्हाइट हाउस द मैरेज हाल कोरेण्टाइन सेन्टर में अपने वतन वापसी के इंतजार में रुके नेपाल के नागरिको के बीच अल्पाहार वितरित कर दोनों देशों के बीच चल रहे रोटी व बेटी के सम्बन्धो को और भी प्रगाढ़ बनाने की कोशिश की।
       उक्त मैरेज हाल में रुके नेपाली नागरिकों के बीच पहुचे पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने सर्वप्रथम टूटी-फूटी नेपाली भाषा में उन नागरिकों का अभिनंदन किया तत्तपश्चात कुशल क्षेम पूछ अल्पाहार वितरित किया और बताया कि "हमारी सरकार ने भारत के हर कोरेण्टाइन सेन्टर पर वो सभी सुविधाये मुहैया कराई है जिसके उपभोग से आपको तनिक भी अपने देश की कमी का एहसास नही होगा,
          इस अवसर पर नेपाली नागरिकों ने भारतीय व्यवस्था से खुश होकर जहॉ हिंदुस्तान के मान0 प्रधानमंत्री, मान0 मुख्यमंत्री परमपूज्य योगी आदित्य नाथ जी महाराज व जिलाधिकारी डॉ0 उज्ज्वल कुमार का जयघोष किया वही अपने देश के रवैये को देख थोड़ी सी अप्रसन्नता भी व्यक्त की।
         इस कोरेण्टाइन सेन्टर पर ग्राम नियोजन केंद्र के कर्मी रामकरण यादव,सेराज अहमद वारसी,उषा देवी के अलावा उत्तर-प्रदेश पुलिस टीम की कोबरा यूनिट के सदस्य उपस्थित रहे।

Report:Amjad
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

below title

Below Image

Ads Post 3

Below Post