महराजगंज
सोनौली
रविवार को नेपाल में फंसे 1210 भारतीय नागरिकों को भारत में मिली एंट्री
01 June, 2020
0
सोनौली/महराजगंज।
लॉकडाउन के कारण नेपाल में फंसे भारतीय नागरिकों के आने का क्रम रविवार को भी जारी रहा। रविवार को सोनौली सीमा से 1210 भारतीय नागरिकों को एंट्री मिली।
इनमें उत्तर प्रदेश, शाहजहापुर, अमेठी,पीलीभीत,भदोही,राजस्थान, उत्तराखंड व बिहार आदि प्रदेशों के नागरिक शामिल रहे।
इमीग्रेशन कार्यालय पर एंट्री व स्क्रीनिंग के बाद सभी को बसों से उनके जिलों के लिए रवाना किया गया। जबकि सीमा पर अभी भी कई हजार लोग खड़े थे।
विदेश मंत्रालय के निर्देश पर 26 मई से नेपाल में फंसे भारतीय नागरिकों को भारत में प्रवेश दिया जा रहा है, रविवार को सुबह से ही नो मेंस लैंड पर लोग कतारबद्ध अपनी बारी का इंतजार करने लगे थे इमीग्रेशन कार्यालय पर एंट्री और कागजी औपचारिकताओं की पूर्ति के बाद सभी की स्क्रीनिंग कराई गई। इमीग्रेशन कार्यालय में सेल्फ डिक्लियरेशन फार्म भरवाकर सभी नागरिकों का डाटा लिया गया। फिर इमीग्रेशन कार्यालय पर लोगों को भोजन कराने के बाद रोडवेज की बसों से सोनौली लाया गया। सोनौली में हेल्थ डेस्क पर तैनात कर्मचारियों ने सभी को स्वास्थ्य प्रमाण पत्र दिया।
Report:Dilshad Ali
Previous article
Next article
