महराजगंज
सोनौली
नौतनवां विधान सभा क्षेत्र के किसानों को सिचाईं हेतु रतनपुर के रोहिन नदी पर बैराज निर्माण की स्वीकृति मिली
01 June, 2020
0
सोनौली/महराजगंज।
नौतनवां विधायकअमन मणि त्रिपाठी के अथक प्रयासों से नौतनवां विधान सभा क्षेत्र के किसानों को सिचाईं हेतु विधानसभा क्षेत्र के रतनपुर के रोहिन नदी पर बैराज निर्माण की स्वीकृति मिल गयी जिसपे कार्य भी तेजी से चल रहा है।
उक्त निर्माण कार्य का नौतनवां विधायक अमन मणि त्रिपाठी एवं चेयरमैन प्रतिनिधि सोनौली सुधीर त्रिपाठी ने सिंचाई विभाग प्रथम खण्ड के अधिशासी अभियन्ता संजय कुमार एवं सहायक अभियन्ता शम्भूनाथ कुशवाहा को साथ लेकर रतनपुर रोहिन नदी पर पहुँचे और निर्माण कार्य का जायजा लिया।
इस अवसर पर विधायक अमन मणि त्रिपाठी ने कहा कि हमारे क्षेत्र के किसानों को इस बैराज के अभाव में सिंचाई में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था जिसको दृष्टिगत रखते हुए मैं लगातार प्रयासरत था और धन्यवाद देना चाहता हूं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मा०योगी आदित्यनाथ को जिन्होंने मेरे आग्रह को स्वीकार करते हुए किसानों को इतनी बड़ी सौगात देने का कार्य किया।
वही चेयरमैन प्रतिनिधि सोनौली सुधीर त्रिपाठी ने कहा कि निश्चित रूप से यह बैराज किसानों के लिए वरदान साबित होगा जिसके लिए नौतनवां विधायक अमन मणि त्रिपाठी एवं मुख्यमंत्री मा०योगी आदित्यनाथ जी बधाई के पात्र हैं।
इस मौके पर न०पं०सोनौली के सभासद बेचन प्रसाद,अमीर आलम,प्रदीप नायक एवं रामानन्द रौनियार, नेहाल इराकी,नसीरुद्दीन,फ़ैज़ अहमद सहित तमाम लोग उपस्थित रहें।
Report:Amjad
Previous article
Next article
