1 / 3
2 / 3
3 / 3

कस्टम सोनौली के एजेंट व ट्रांसपोर्ट एजेंसियों ने दिया हड़ताल की चेतावनी

सोनौली/महराजगंज

रविवार को सोनौली के कस्टम एजेंटों की मीटिंग हुई जिसमें मंगलवार से मालवाहक गाड़ियों को नेपाल न भेजे जाने की बात हुई।

बता दें नेपाल भन्सार ने भारतीय एजेंटों के नेपाल भन्सार में प्रवेश पर रोक लगा दी है जिससे सोनौली के कस्टम एजेंटों में काफी रोष है उनका कहना है कि हम लोगो का काम नेपाल न जाने से काफी प्रभावित हो रहा है अगर नेपाल भन्सार ने हम लोगो को भन्सार में जाने की अनुमति नही दी तो हम मंगलवार से अपना कार्य बंद करके गाड़ियों को नेपाल नही भेजेंगे।

 इस दौरान सहजदे खान आशीष उर्फ संतोष जायसवाल,रतन गुप्ता,राजा वर्मा,मनोज जायसवाल,सन्नी मद्धेशिया,गुड्डू जायसवाल आदि तमाम ट्रांसपोर्टर और एजेंट मौजूद रहे।

Report:Dilshad Ali
Previous article
Next article

below title

Below Image

Ads Post 3

Below Post