1 / 3
2 / 3
3 / 3

नौतनवा:गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर जयगुरुदेव आश्रम पर भण्डारे का आयोजन,पहुंचे पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान


 

गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर जयगुरुदेव आश्रम पर भण्डारे का आयोजन,पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान उपस्थित होकर आशीष प्राप्त कर प्रसाद ग्रहण किये।

नौतनवा/महराजगंज।गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर आज नौतनवा स्थित जयगुरुदेव आश्रम पर भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने उपस्थित होकर बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के चित्र के समक्ष नतमस्तक होकर आशीष प्राप्त किये और प्रसाद ग्रहण किये।

इस भण्डारे में नगर से पधारे भक्तजनों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए प्रसाद ग्रहण किये और शुभाशीर्वाद प्राप्त कर पुण्य के भागी बने।

इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने बाबा जयगुरुदेव के उपदेशों को दोहराते हुए बताया कि "देश में अच्छे समाज का निर्माण हो,आपसी प्रेम, मानव-धर्म, मानव-कर्म की बढ़ोत्तरी हो, चरित्रों का उत्थान हो,सभी लोग शाकाहारी व नशामुक्त हों किसी भी प्रकार के संघर्ष, हिंसा, तोड़फोड़, हड़ताल व आन्दोलन से बिल्कुल दूर रहकर ही सामाजिक समरसता ला सकते है।

इस भण्डारे में शाहनवाज खान,प्रमोद पाठक,अम्बिका गुप्ता,वीरेन्द्र यादव,अशोक यादव,अष्टावक्र पाण्डेय, हरेश्याम, उमेश यादव,बहोरन विश्वकर्मा,रामचन्द्र आदि लोग उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण किये।

रिपोर्ट:अमजद
Previous article
Next article

below title

Below Image

Ads Post 3

Below Post