1 / 3
2 / 3
3 / 3

टचलेस थर्मल स्कैनर, इंफ्रारेड थर्मामीटर व पल्स आक्सि मीटर प्रति व्यक्ति का सिर्फ 1 से 2 सेकेंड में जांच कर स्वस्थ और विमार व्यक्ति में अन्तर स्पस्ट कर देता है ------ गुड़डू खान।

 

                 

नौतनवा/महराजगंज।

विश्व में तेजी के साथ बढ़ रहे कोरोना वायरस का संक्रमण अब हमारे और आपके घर के दरवाजे तक दस्तक देना शुरू कर दिया है।इसके रोकथाम हेतू नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने आज अपने कैम्प कार्यालय पर निगरानी समिति के सदस्य आंगनबाड़ी कार्यकत्रीयो में टचलेश थर्मल स्कैनर मशीन,इंफ्रारेड थर्मामीटर व पल्स आक्सिमीटर का वितरण किया तथा इस कार्य हेतू प्रवेक्षण अधिकारी सभासद गण को बनाया गया है।

इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि "कोरोना से डरे नही बल्कि जागरूक रहें यह टचलेस थर्मल स्कैनर, इंफ्रारेड थर्मामीटर व पल्स आक्सि मीटर प्रति व्यक्ति का सिर्फ 1 से 2 सेकेंड में जांच कर स्वस्थ और विमार व्यक्ति में अन्तर स्पस्ट कर देता है।

 वही अधिशासी अधिकारी वीरेन्द्र कुमार राव ने बताया कि "निगरानी समिति के सदस्यो को जो साजो-सामान उपलब्ध कराया गया है उससे वो हर उस व्यक्ति की जांच सुनिश्चित करे जिस पर थोड़ी भी आशंका हो और बाहर से आने वाले लोगों पर खास नजर रखे तथा प्रशासन से उनकी जानकारी साझा करें।

इस अवसर पर सुपरवाइजर सुनीता,शाहनवाज खान, प्रमोद पाठक,राजेश ब्वाएड,राजेन्द्र जाय0, सत्यप्रकाश, किसमती देवी,ईश्वर,सुमन शर्मा,किरण शर्मा,सुनीता मणि त्रिपाठी,उषा पाण्डेय,वुजय लक्ष्मी,सीता देवी के अलावा अन्य आंगनबाड़ी कार्यकत्रिया उपस्थित रही।

Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

below title

Below Image

Ads Post 3

Below Post