1 / 3
2 / 3
3 / 3

अयोध्या में श्रीराम मंदिर शिलान्यास को लेकर डीएम ने किया सोनौली सीमा का दौरा




सोनौली/महराजगंज।
भारत नेपाल का अतिसंवेदनशील बॉर्डर सोनौली का आज दोपहर  डीएम उज्ज्वल कुमार ने सुरक्षा के इंतजाम का जायजा लिया। इस मौके पर डीएम उज्ज्वल कुमार ने बताया कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर शिलान्यास को लेकर सीमा पर सुरक्षा की दृष्टि से विशेष रूप से निगरानी की जा रही है।

बताते चले कि भारत नेपाल की सीमा बिगत कई माह से covid-19 महामारी को लेकर सील है। वही 5 अगस्त 2020 को अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि का शिलान्यास होना है, भारत नेपाल सोनौली बॉर्डर अतिसंवेदनशील होने के नाते इस बॉर्डर पर विशेष रूप से निगरानी होती है। माह में कई बार इस सीमा पर भारत नेपाल के उच्चधिकारियों का आवागमन व बैठकें होता रहता है।
इसी रुटीन दौरे में आये डीएम महराजगंज व एसडीएम नौतनवा ने आज सीमा सुरक्षा का जायजा लिया व जरूरी हिदायत भी दिया।

अमजद अली की रिपोर्ट
Previous article
Next article

below title

Below Image

Ads Post 3

Below Post