1 / 3
2 / 3
3 / 3

नौतनवां:सन 71 के युध्द के नायकों के शौर्य को नमन करते हुए भारत की पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत की भारतवासियों को बधाई ------- गुड़डू खान

 


नौतनवां/महराजगंज।1971 युद्ध के आज 50 साल पूरे हो गए,इस युद्ध के बाद बांग्लादेश एक देश के रूप में अस्तित्वव में आया था और भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी। 1971 में बांग्लादेश को पाकिस्तान से आज़ाद कराने में भारत की विजय को याद रखने के लिए हर साल 16 दिसंबर को विजय दिवस मनाया जाता है। विजय दिवस के अवसर पर आज नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने नगर के छपवा शहीद स्मारक पहुचकर 1971 की युध्द के नायको को अमर ज्योति से ''स्‍वर्णिम विजय मशाल प्रज्‍ज्वलित कर याद किया और शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि "सन 71 के युध्द के नायकों के शौर्य को नमन करते हुए मैं भारत की पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत की भारतवासियों को बधाई देता हूँ आज उसकी ही देंन है कि हमारा कोई भी पड़ोसी हमारी तरफ आंख उठाकर देखने से पहले सौ बार सोचता है। इस अवसर पर चौकी प्रभारी प्रवीण सिंह,गौरव यादव, शाहनवाज खान,बन्टी पाण्डेय,राजेश ब्वाएड,बृजेश मणि त्रिपाठी,संजय पाण्डेय,प्रमोद पाठक,राजकुमार गौड़, रमा शंकर सिंह,सरदार रम्पी सिंह,अशलान खान आदि लोग उपस्थित रहे।

संवाददाता:दिलशाद अली

Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

below title

Below Image

Ads Post 3

Below Post